जयपुर,13 जुलाई । कांग्रेस में चल रहे कथित घमासान के बीच मुख्यमंत्री के सरकारी आवास में सम्पन्न हुई कांग्रेस विधायक दल की बेैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मजबूत होकर उभरे है । बैठक के दौरान अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगते रहे । मंत्रियों विधायकों नें अशोक गहलोत में विश्वास जताया है ।
पार्टी में दो दिन से चल रहे आरोप प्रत्यारोप के बीच कांग्रेस विधायक दल की सम्पन्न हुई बैठक में आलाकमान की ओर से भेजे गये महामंत्री के सी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला, राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे ,अजय माकन भी मौजूद रहे ।बैठक में 104 से अधिक विधायकों के भाग लेने का दावा किया गया ।
विधायक दल की बेैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोतashokgehlot51 सहित अन्य नेता और विधायक तीन बसों में सवार होकर एक रिसोर्ट की ओर रवाना हो गये है ।बैठक की प्रमुख बात उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की अनुपस्थिति रहीं ।
जानकार सूत्रों के अनुसार विधायक दल की बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया है । पारित प्रस्ताव में क्या कहा गया है इसकी फिलहाल पुष्टि नहीं हो रही है ।