सरकार गिराने की साजिश नाकाम ।  मुख्यमंत्री  


जयपुूर 14 जुलाई । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सचिन पायलट सहित सभी को मैंने सम्मान देने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन पायलट और उनके समर्थकों ने आ बैल मुझे मार वाली कहावत को चरितार्थ किया है। सरकार गिराने की साजिश नाकाम । बीजेपी के हाथों खेल रहे थे ।
 


गहलोत ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि​ पायलट जो भी काम मेरे पास लेकर आये सभी काम किये चाहे सडक निर्माण का कार्य हो या ओर कोई । मैने पायलट को अपना मंत्रिमंडल का सदस्य हीं नहीं बल्कि अपना सहयोगी माना । उन्होने कहा कि पायलट और उनके साथी भाजपा से मिलकर मेरी सरकार को गिराने की साजिश कर रहे थे ।
 


गहलोत ने दावा किया कि मुझे 122 विधायकों का समर्थन प्राप्त है । उन्होने पायलट समर्थक एक विधायक के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि  आमतौर पर फलोर टेस्ट की मांग विपक्ष करता है लेकिन एक विधायक ने ही यह मांग की इससे उनके मसूबों इरादों का पता चलता है । उन्होने कहा कि विधायक यह विधायक दल की बैठक बुलाने की मांग कर सकते है लेकिन फलोर टेस्ट की मांग करना उनके इरादों को इंगित करता है ।
   


मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल के कुछ सदस्यों और संगठन पदाधिकारियों को हटाए जाने से मेरा मन बहुत दुखी है ,हमने यह काम मजबूरी में किया । मजबूरी में बर्खास्ती का निर्णय लेना पडा । बीजेपी लम्बे समय से साजिश कर रही थी । कुछ साथी गुमराह होकर चले गए । जो कर्नाटक मध्य प्रदेश में किया वो काम यहां नहीं कर पाए । सोचा था वो आएगे नहीं नहीं आए ।