चने को लेकर किसानों में उबाल


जयपुर, 10 सितम्बर । किसान महापंचायत प्रदेश के किसानों की चने की फसल खरीद को लेकर केन्द्र सरकार की अनदेखी को लेकर खासे गुस्से में है ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने आज दूदू जाट धर्मशाला मोजमाबाद रोड पर आयोजित बैठक में कहा कि क्षेत्रिय किसानों के लिए लगातार संघर्ष करूंगा । उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चना खरीद के लिए केन्द्र सरकार को चार बार पत्र लिखें राजस्थान चने की फसल को के 6 सांसदों के पत्र केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर को लिखें जिसकी प्रतिलिपि किसान महापंचायत को उपलब्ध कराई गई। 5 सांसदों द्वारा लिखने की बात कही परन्तु किसान महापंचायत के पास पत्र नहीं पहुंचा।


जाट ने कहा कि चना खरीद को लेकर दूदू क्षेत्र में हुए आंदोलन के कारण किसानों ने चने को मंडियों में नहीं बेचा तथा घर पर ही रखा तथा नफेड एमडी संजीव चड्डा ने भी किसानों के समर्थन में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदे हुए चने को व्यापारियों को बाजार में नहीं बेचने का किसान महापंचायत राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट को आश्वासन दिया था ।इस कारण आज चना मंडियों में भी न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर बिकने लगा है।



बैठक  में दूदू इकाई अध्यक्ष, युवा अध्यक्ष टीम, सोशल मीडिया अध्यक्ष सभी उपस्थित रहे।
युवा प्रदेश उपाध्यक्ष बंसीधर सामौता, गौरीशंकर मालूम, शंकरलाल गंगाती, छीतर बैरवा, जीतू गोरा, बजरंग जाजुन्दा, जीतू रोज नारायण स्याक,आदि मौजूद रहे।