राफेल शामिल हुआ भारतीय वायुसेना में


 अम्बाला , 10 ​सितम्बर ।नरेन्द्र मोदी सरकार का एक सपना आज एस समय पूरा हो गया जब  भारत के नए-नवेले विदेश निर्मित लड़ाकू विमान राफेल को आज भारतीय वायुसेना में शामिल कर लिया गया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ,फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली सहित भारतीय वायुसेना अध्यक्ष समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे । भ्रााारतीय वायुसेना में राफेल को शामिल करने से पहले राफेल की सर्वधर्म पूजा की गई और वॉटर कैनन से सलामी दी गई।
 आपको  बता दें कि राफेल को वायुसेना की 17वीं स्क्वॉड्रन में शामिल किया गया है, जिसे Golden Arrows  कहते हैं ।