सीकर, 8 अक्टूबर । सीकर के रीको इलाके में अज्ञात हथियारबंद लूटेरों नेएक बैंक को लूटने का प्रयास किया ।
प्रत्यक्षर्शियों के अनुसार बैंककर्मिकों की समझदारी और होशियारी की वजह से बैंक लूट का प्रयास विफल हो गया । बैंककर्मियों ने आम लोगों की मदद से तीन में से एक लूटेरे को पकड लिया जबकि दो भागने में कामयाब हो गए । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
बैंक लूट का प्रयास