लाल कृष्ण आडवाणी समेत 32 आरोपी बरी


 लखनउ, एक अक्टूबर । सीबीआई की विशेष अदालत ने अयोध्या में विवादित ढांचे के विध्वंस मामले में  आरोपी पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी समेत 32 आरोपियों को कल बरी कर दिया ।
 सीबीआई के विशेष जज एस के यादव ने लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, साक्षी महाराज, उमा भारती, जय भगवान गोयल, राम विलास वेंदाती, साध्वी ऋतुभरा सहित 32 आरोपियों को बरी करते हुए कहा कि अखबारों में छपी खबरों को सबूत नहीं माना जा सकता, क्यूंकि उनके मूल पेश नहीं किए गए  ।