राजकीय आईटीआई के लिए बडी खबर


जयपुर, 12 अक्टूबर। राजकीय आईटीआई संस्थाओं में कार्यरत गेस्ट फैकल्टीज को भी लाॅकडाउन अवधि के पारिश्रमिक का भुगतान किया जाएगा।
 मुख्यमंत्री 
 अशोक गहलोत ने संवेदनशील निर्णय करते हुए इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। गहलोत के इस निर्णय से राजकीय आईटीआई संस्थाओं में कार्यरत 1066 गेस्ट फैकल्टीज को लाॅकडाउन अवधि का पारिश्रमिक मिल सकेगा। इस पर राज्य सरकार करीब 4 करोड़ 33 लाख रूपये का वित्तीय भार वहन करेगी। 
उल्लेखनीय है कि राजकीय आईटीआई संस्थाओं में कार्यरत गेस्ट फैकल्टीज को पारिश्रमिक का भुगतान प्रतिघंटा की दर के आधार पर दी गई सेवाओं के अनुरूप किया जाता है। उन्हें मासिक पारिश्रमिक नहीं दिया जाता है।


 मुख्यमंत्री ने लाॅकडाउन के कारण अध्ययन/अध्यापन का कार्य प्रभावित होने की स्थिति में पारिश्रमिक से वंचित इन गेस्ट फैकल्टीज को भी अनुबंधित, कैजुअल या आउटसोर्स कार्मिक मानते हुए लाॅकडाउन अवधि का पारिश्रमिक भुगतान करने का निर्णय किया है।