शाहजहांपुर बॉर्डर पर मृतक किसानों को श्रद्धांजलि


शाहजहांपुर बॉर्डर 20 दिसम्बर ;  तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ राजस्थान, हरियाणा, गुजरात के किसान हरियाणा-राजस्थान की शाहजहांपुर सीमा पर डटे हुए हैं। देश भर में इस आंदोलन के दौरान 29 किसानों की मृत्यु भी हुई जिनकी याद में रविवार को शाहजहांपुर बॉर्डर पर श्रद्धांजलि सभा रखी गई। 

प्रदर्शनकारी किसानों ने आंदोलन शुरू होने के बाद से दम तोड़ने वाले 29 किसानों को श्रद्धांजलि दी। प्रदर्शनकारी किसानों ने इन सभी मृत्यु के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराया है। किसानों ने  शहीद साथियों को याद किया और कहा कि बहुत दु:ख है कि हमारे भाई हमारे बीच नहीं रहे, ये सभी शहीद हैं। शाहजहांपुर बॉर्डर पर 12 बजे से लेकर 1 बजे तक ये श्रंद्धाजलि सभा रखी गई। बॉर्डर पर मौजूद किसानों ने अपने साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

ज्ञातव्य है कि 26 नवंबर से चल रहे किसान आंदोलन में भाग लेने वाले किसानों की मौत दुर्घटनाओं, बीमारी और ठंड के कारण हुई है। किसान नेताओं का कहना है कि इन शहीद किसानों  के बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे। किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए भीम आर्मी, बावल खाप पंचायत, राजस्थान जाट महासभा, राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) की जत्थाबंदियाँ धरना स्थल पर पहुंच कर समर्थन करने का ऐलान किया।

सभा का संचालन डॉ संजय माधव ने किया ।