पं. सुरेश मिश्रा ने कोरोना की वैक्सीन ट्राईल लगवाई


जयपुर 26 दिसम्बर। कांग्रेस नेता एवं सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने जयपुर में अग्रसेन अस्पताल में क्लिनिकल ट्रायल के प्रिंसीपल इनवेस्टीगेटर डा. मनीष कुमार जैन के पास जाकर स्वप्रेरणा से कोरोना वैक्सीन लगवाई । 


पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि टीका लगवाये लगभग 24 घंटे से अधिक हो गये हैं और किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। टीके को लेकर जो भ्रांतियां फैलाई जा रही है वो सरासर गलत है। इससे किसी को कोई साइड इफेक्ट नहीं हो रहा है। मिश्रा  जल्दी ही अपने परिवार को भी कोरोना वैक्सीन लगवायेंगे। इसके विषय में फैलाये जा रहे भ्रम से कतई डरने की आवश्यकता नहीं है।