चालक विशेष सावधानी बरते -

 


जयपुर,29 दिसम्बर । राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने सर्दियों में घने कोहरे को देखते हुये रोडवेज चालको को दुर्घटना से बचने के लिये विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए है ।

चालक , हैडलाईट लोबीम पर रखे, वाहन की गति औसत से ज्यादा ना हो, वाहन चलाते समय वाईपर का उपयोग करें, वाहन रोकने के लिये हमेशा इन्डीकेटर का उपयोग करें, आगे चल रही वाहनों से उचित दूरी रखे, वाहन संचालन के समय मोबाईल, रेडियो-टेप रिकार्डर का इस्तेमाल नही करे, जिससे अनावष्यक दुर्घटना से होने वाले जान माल के नुकसान से बचा जा सके। 


 बस के निर्धारित स्थान पर रिफ्लेक्टीव टेप लगी हो, वाईपर, इन्डीकेटर, पार्किंग लाईट, ब्रेक लाईट, हैड लाईट, चालक सीट बेल्ट इत्यादि वर्किंग कंडीषन के लिये भी आगारो के मुख्य प्रबन्धको को पाबन्द किया गया।