योजनाओं की क्रियान्विति सुनिष्चित कर फायदा पहुंचाएं

 


जयपुर, 20 दिसम्बर। उद्योग मंत्री  परसादी लाल मीणा एवं श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा कि अधिकारी राज्य सरकार की शां के अनुरूप कार्य कर विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की बेहतर क्रियान्विति सुनिष्चित करें और आमजन को फायदा पहुंचाएं। 

रविवार को यहां कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में राज्य सरकार की योजनाओं एवं कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा कर निर्देषित कर रहे थे। 

उद्योग मंत्री मीणा ने कोरोना प्रबंधन पर चर्चा करते हुए कहा कि जिले में वर्तमान में प्रतिदिन 5 से 7 हजार कोविड टेस्ट हो रहे हैं। इन दिनों संक्रमितों की संख्या में कमी आई है, लेकिन सैंपलिंग में कमी नहीं करें। मास्क लगाने को कड़ाई से लागू कराएं। शां