3 तस्कर गिरफ्तार


जयपुर 26 जनवरी। सीआईडी क्राईम ब्रांच की टीम की आसूचना पर चित्तौड़गढ़ जिले में थाना भदेसर पुलिस ने ट्रक से करीब 96 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद कर चालक व उसके 2 साथियों को गिरफ्तार किया है। यह अवैध डोडा चूरा खजूर से भरे ट्रक में छुपाकर हरियाणा में तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। 
    महानिरीक्षक पुलिस अपराध विजय कुमार सिंह ने बताया कि उदयपुर - दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ वाहनों में अन्य सामानों की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना पर सीआईडी क्राइम ब्रांच के डीएसपी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ तथा सूर्यवीर सिंह राठौड़ के दिशा निर्देशन में सीआई राम सिंह नाथावत द्वारा जिला चित्तौड़गढ़ व उसके आसपास के क्षेत्र में आसूचना संकलन का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान मंगलवार को आसूचना तंत्र से सूचनाएं एकत्र करने पर ज्ञात हुआ कि थाना भदेसर इलाके में होटल आशीर्वाद, उदयपुर रोड बानसेन हाॅस्पीटल के सामने से हरियाणा में सप्लाई के लिये अवैध डोडा चूरा ले जाया जा रहा है। 
     अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध रवि प्रकाश ने बताया कि थाना भदेसर को सूचना दी गई। जिनके द्वारा कार्यवाही करते हुए करीब 96 किला अवैध डोडा चूरा 10 चक्का ट्रक से बरामद किया गया है। गिरफ्तार ट्रक चालक तालीम खां पुत्र नूरदीन मेव (22) थाना तावड़ू, जिला नूह हरियाणा तथा उसके साथी जुनैद खान पुत्र कमरुद्दीन मेव (20) गण्डवा थाना चोपानकी जिला भिवाड़ी अलवर एवं डाल चन्द पुत्र गोपी राम जाट (50) बानसेन थाना भदेसर, जिला चित्तौड़गढ़ के रहने वाले है। 
    इस तस्करी के मास्टरमाईंड डाल चन्द ने पूछताछ पर बताया कि वह पिछले कई वर्षों से अपने अन्य साथियों अमर सिंह व भानी राम के साथ मिलकर होटल की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी करवाता रहा है। मंगलवार 26 जनवरी को अवैध डोडा चूरा को ट्रक में छुपाकर हरियाणा में सप्लाई हेतु भिजवा रहा था। इस संबंध में थाना भदेसर पर एनडीपीएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। चित्तौड़गढ़ पुलिस द्वारा अभियुक्तों से राजस्थान व अन्य राज्यों में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के सम्पर्कों एवं पूर्व अपराध के संबंध में पूछताछ जारी है। सम्पूर्ण कार्यवाही में कांस्टेबल मुकेश तथा विनोद का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है।