उदयपुर,17 जनवरी । जावर माइंस उदयपुर में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में विजय फुटबॉल क्लब जयपुर ने बीकानेर की फुटबाल टीम को नोक आउट मैच 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
विजय फुटबॉल क्लब के सचिव अब्दुल जब्बार ने बताया कि टीम का पहला गोल मुकेश ने मैच के 11 मिनट में पेनल्टी किक मारकर किया और दूसरा गोल विजय फुटबॉल क्लब की कुलदीप गुर्जर ने मध्यांतर बाद मैच के 42 मिनट में कॉर्नर किक मारी जिस पर अमन त्यागी ने गोल किया। क्वार्टर फाइनल मैच दिनांक 19 जनवरी को खेला जाएगा।