शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी


जयपुर, 19 जनवरी । दिल्ली जयपुर राजमार्ग- 48 पर किसान आंदोलन 38वें दिन भी जारी रहा। किसान पूरी हिम्मत से अपने भविष्य की लड़ाई लड़ने के लिए मोर्चे पर डटे हुए हैं और 26 जनवरी के किसान गणतंत्र परेड की तैयारियाँ चल रही हैं।

सोमवार को क्रमिक अनशन पर बैठी 15 महिला अनशनकारियों का मंगलवार सुबह 11 बजे जिंदाबाद के नारों के बीच दूध पिलाकर अनशन तुड़वाया गया।

मंगलवार को 24 घंटे के अनशन पर लाभ सिंह, परमजीत सिंह, अज्जी, शंकर नारायण, एन.जी.रामकृष्णन, सुधीर, चोई कुट्टी, सुजीत, क्रिस्टी, संतोष, अली, विपिन, सुमेश बैठे। मंगलवार को क्रमिक अनशन पर बैठने वाले 13 किसानों में 11 किसान केरल से हैं। यह आंदोलन के बढ़ते प्रसार और शाहजहाँपुर मोर्चे के उत्तरोत्तर मजबूत होने का प्रतीक है।

मंगलवार को सभा की शुरूआत शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देकर की गई। अभी तक 100 से ज्यादा किसान आंदोलन में अपना सर्वोच्च बलिदान दे चुके हैं। साथ ही केरल के किसान नेता विधायक एमवी विजय दास को दो मिनट का मौन रखकर श्रंद्धांजलि दी गई।