अंबे नारायण माथुर का चयन


जयपुर 13 जनवरी । मानसरोवर अग्रवाल फार्म माथुर सोसायटी के सांस्कृतिक सचिव अंबे नारायण माथुर का चयन 

श्री चित्रगुप्त सभा उदयपुर की तरफ से आयोजित  सम्पूर्ण राजस्थान के समस्त कायस्थ समुदाय हेतु डिजिटल संगीत;गायन, प्रतियोगिता के वरिष्ठ प्रतिभागियों के वर्ग में  द्वितीय स्थान पर किया गया है। 

अंबे नारायण माथुर के चयन पर सोसाइटी के सभी सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हे हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी हें । सोसायटी के प्रेम शंकर माथुर ने कहा  अंबे नारायण माथुर  सोसाइटी को सुव्यवस्थित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन करवाने के लिए  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है । 

 सोसायटी ने अंबे नारायण माथुर के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि माथुर ओर कीर्तिमान स्थापित करे ।