शिक्षा का अधिकाधिक लाभ - राज्यपाल

 



जयपुर, 21 जनवरी। राज्यपाल एवं कुलाधिपति  कलराज मिश्र ने कहा है कि नई शिक्षा नीति-2020 अत्यंत दूरदर्शी तरीके से सोच विचार कर लायी गई है जिससे देश की शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव आएगा। 

उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में दूरस्थ शिक्षा को बढ़ावा देते हुए कौशल विकास, वित्तीय साक्षरता, डिजिटल साक्षरता सहित विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर फोकस किया गया है।

राज्यपाल मिश्र गुरूवार को वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा के वर्चुअल दीक्षांत समारोह में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय नई शिक्षा नीति को समयबद्ध रूप से लागू करने के लिए कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि विश्वविद्यालयों में उनके सुझाव पर उच्चस्तरीय समितियां गठित कर इस नीति को लागू करने की दिशा में प्रयास शुरू कर दिये गए हैं।

राज्यपाल  मिश्र ने कहा कि विश्वविद्यालयों में कृषि आधारित तकनीक से जुड़े पाठ्यक्रम शुरू किये जाने चाहिए, जिससे कृषि अर्थव्यवस्था में सुधार हो और किसान आर्थिक रूप से सक्षम तथा खुशहाल बनें। उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर, आदिवासी, दिव्यांग तथा समाज के वंचित वर्गों को शिक्षित कर सशक्त बनाने में दूरस्थ शिक्षा को विशेष भूमिका निभानी चाहिए।