खाचरियावास करेंगे कार सेवा

 




      जयपुर, 12 जनवरी 2021। परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने  किसान बचाओ देश बचाओ अभियान के तहत जमवा रामगढ़ मे किसान सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि देश  का किसान केन्द्र सरकार की तानाशाही और जुल्म से दुखी और परेशान है।

 46 दिन से कडाके की सर्दी में लाखों किसान दिल्ली का घेरा डालकर बैठे हैं, 50 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है, कई किसानों ने आत्महत्या कर ली, इसके बावजूद केन्द्र की मोदी सरकार जुल्म और तानाशाही, परेशान  की इम्तहा पार कर चुकी है। अब वक्त आ चुका है जब देश के सारे किसानों को किसानांे के समर्थन में दिल्ली की ओर कूच करना पड़ेगा।

      खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों के समर्थन में अपना खून-पसीना बहा देंगे, लेकिन किसानों के सम्मान की रक्षा करेगें। उन्होंने जमवा रामगढ़ के किसानों को संकल्प दिलाया कि सभी किसान उनके साथ मिलकर रामगढ़ बांध के कैचमेंट एरिया में कार सेवा करके बरसात का पानी लाने के लिये कार सेवा करेगें।

      खाचरियावास ने कहा कि रामगढ़ बांध जयपुर की लाईफ लाईन है। वे स्वयं किसानों को साथ लेकर पहले ट्रेक्टर और घोड़े से रामगढ़ बांध में पानी आने में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिये दौरा करेगें, उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ बात करके रामगढ़ बांध में पानी लाने के लिये सरकार विषेष योजना तैयार करेगी। इस अवसर पर हजारों किसानों ने कैचमेंट एरिया में रामगढ बांधी में पानी लाने के लिये खाचरियावास को हाथ खड़े करके गहलोत सरकार के साथ पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।     

इस अवसर पर जमवारामगढ़ के विधायक गोपाल मीणा सहित हजारों किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।