उदयपुर| 28 जनवरी , श्री चित्रगुप्त सभा, उदयपुर की निर्विरोध कार्यकारिणी ने 72 वे गणतंत्र दिवस पर शपथ ली|
सभा के वरिष्ठ सदस्य डॉ गिरीश नाथ माथुर ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।इस कार्यकारिणी का कार्यकाल आगामी 2 वर्ष तक रहेगा |
कार्यक्रम में निर्वाचित ललित नारायण माथुर,अध्यक्ष ने झंडा रोहण कर सभी का स्वागत एवं अभिनन्दन कर सभा द्वारा पूर्व में कराये गए कार्यो का उल्लेख किया |
नव कार्यकारिणी में नरेंद्र प्रसाद माथुर उपाध्यक्ष, डॉ राकेश माथुर मुख्य सचिव, अंकुर माथुर सह सचिव, गोविन्द माथुर वित्त सचिव, विकास माथुर (क्रीड़ा ) खेल सचिव,अमित माथुर सांस्कृतिक सचिव एवं शिरीष नाथ माथुर शिक्षा सचिव के पद पर शपथ ली एवं कार्यभार ग्रहण किया |
समाज के वरिष्ठ जन डॉ डी. एम. माथुर , डॉ हरीश माथुर , राजेन्द्र प्रसाद माथुर एवं अमित माथुर आदि ने भी अपने विचार प्रस्तुत कर समाज को नई प्रेरणा दी | साभार कायस्थ टुडे ।