जाटावत का इस्तीफा दुर्भाग्यपूर्ण



जयपुर,17 जनवरी । डॉ बी आर अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी  ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ बी एल जाटावत के इस्तीफे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा  कि जाटावत ने अपने कार्यकाल में एससी एसटी, ओबीसी , एमबीसी का बैकलॉग भरा और बोर्ड में कामकाज को पारदर्शी बनाया।

सोसायटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएल बैरवा तथा महासचिव अनिल गोठवाल ने  कहा कि  जाटावत के खिलाफ  पिछले कुछ समय से एक सुनियोजित अभियान चलाया जा रहा था क्योंकि चयन बोर्ड द्वारा भर्ती परीक्षाएं आयोजित करने का कार्य मल्टीपल एजेंसी को देने की व्यवस्था किए जाने के बाद परीक्षाओं में गड़बड़ी की संभावनाएं नगण्य हो गई थी।

 उन्होंने कहा कि इस वर्ग के एक अधिकारी की कार्यकुशलता और निपुणता कई लोगों को चुभ रही थी। बयान में इस बात पर आश्चर्य जताया गया है कि पिछले 2 वर्ष में दो परीक्षाओं के पर्चे आउट होने की घटनाओं की जांच में कहीं भी नहीं पाया गया की बोर्ड के स्तर पर ऐसी घटना घटी वहीं बोर्ड को क्लीन चिट दे दी थी।