आयुष नर्सेजने दी धमकी


जयपुर, 19 जनवरी ।  आयुष नर्सेज ने प्रदेश सरकार को 5 फरवरी  से धरना देने और महापड़ावशुरू करने की धमकी दी है ।


 राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा विभाग की निदेशक  श्रीमती सीमा शर्मा को आज  ज्ञापन (पत्र)भेजकर लम्बित मांगों  के समाधान नहीं होने की स्थिति में निदेशालय पर धरना और महापडाव शुरू करने की चेतावनी दी है ।


संयुक्त संघर्ष समिति ने निदेशक को पत्र भेजकर बताया कि राजस्थान  आयुष नर्सेज की लम्बित मांगों के समाधान को लेकर निरंतर वार्ताओं के उपरांत भी मांगों का स्थायी समाधान नहीं होने के कारण राजस्थान का आयुष नर्सेज बहुत ही आक्रोशित ,और दुःखी है ।

   प्रदेश संयोजक गिरिराज शर्मा, धर्मेन्द्र फोगाट ने कहा संघर्ष समिति ने नर्सेज की मांगों के समाधान के लिए पत्र में निदेशक महोदया को लिखा है कि आगामी 4 फरवरी 2021 तक मांगों का यथोचित समाधान नहीं कि गया तो 5 फरवरी से प्रदेश भर के सैकड़ों आयुष नर्सेजो द्वारा निदेशालय पर धरना देकर समाधान नहीं होने तक अनिश्चितकालीन महापड़ाव डाल दिया जायेगा ।


क्योंकि वर्तमान में निदेशालय अजमेर से लेकर सचिवालय जयपुर तक आयुष नर्सेज की मांगों के प्रति घोर उपेक्षात्मक रैवया अपनाया जा रहा है । सरकार अपने मनमाने तुगलकी आदेश आयुष नर्सेज पर थोप रही है ,चाहे कार्य अवधि एक घंटे बढ़ाने का मामला हो ,कैडर रिव्यू का विषय हो , नर्सेज को चिकित्सक अनुपस्थिति में एकल चिकित्सा का अधिकार हो , ग्रामीण कैडर से लेकर आयुष नर्सेज की भर्ती अटकाने के मामले हो ,550 आयुर्वेद नर्सेज की भर्ती की वित्तीय स्वीकृति जारी होने के बावजूद भी मामला अटकाना आदि - बार-बार वार्ता कर नर्सेज को बरगलाया जा रहा है ।


प्रदेश प्रवक्ता रतन कुमार ने कहा इस बार संघर्ष समिति ने निदेशक  को स्पष्ट कर दिया है कि नियत समय तक यदि मांगों का स्थाई समाधान नहीं होता है तो राजस्थान का आयुष नर्सेज आर पार का संघर्ष का ऐलान कर नियत तिथि 5 फरवरी 2021को निदेशालय पर अनिश्चितकालीन महापड़ाव डाल देगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी निदेशालय प्रशासन की होगी।