तहसील, जिला मुख्यालयों पर भी होगी ट्रेक्टर परेड


 


जयपुर, 24 जनवरी ,26 जनवरी को होने वाली ट्रेक्टर परेड में गुरुग्राम (हरियाणा) से किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में किसान ट्रेक्टर परेड में हिस्सा लेंगे । 

वहीँ शाहजहांपुर बॉर्डर सहित अनेक स्थानों से राजस्थान के किसान महापंचायत सहित अन्य किसान संगठन भी किसान परेड में भागीदारी निभाने के लिए कूच करेंगे ।जो किसान इस ट्रेक्टर परेड में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे वे जिला मुख्यालयों पर ट्रेक्टर परेड आयोजित करेंगे I जिसके सम्बन्ध में बारां, टोंक, करौली, सवाई माधोपुर, जोधपुर, उदयपुर जिलों में ट्रेक्टर परेड की घोषणा होने के उपरांत किसान संगठन तैयारी में जुट गए है ।

 जिला मुख्यालयों पर होने वाली ट्रेक्टर परेडों के आयोजनों के लिए किसान महापंचायत के राजस्थान के संयोजक सत्यनारायण सिंह विभिन्न संगठनो के मध्य समन्वय बना कर योजना बनाने का दायित्व संभाल रहे है। जिसके संबंध में सभी जिला मुख्यालयों पर ट्रेक्टर परेड आयोजित करने के सम्बन्ध में संवाद स्थापित कर योजना घोषित करेंगे ।ट्रेक्टर परेड में गुरुग्राम से कूच करने वालों सहित सभी किसानो को राजस्थान की पारंपरिक भेषभूषा के प्रतिक साफा पहनने का आग्रह भी किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि देश में चल रहे किसान आन्दोलन में किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में किसानो ने दिल्ली के लिए कूच किया था उसी क्रम में शाहजहांपुर बॉर्डर पर 2 दिसंबर को हरियाणा पुलिस द्वारा बेरियर लगा कर किसानो को रोका गया तब ही से किसानो ने शाहजहांपुर बॉर्डर पर अपना पड़ाव शुरू किया जिसे आज 54 दिन हो रहे है और राजस्थान के किसानो की आन्दोलन में भागीदारी को 58 दिन पूरे हो रहे है।

ज्ञात रहे कि किसानो को बाजरे का उत्पादन खर्च 1500 रुपये प्रति क्विंटल होते हुए भी 1100-1300 रुपये प्रति क्विंटल ही प्राप्त हो रहे है, जो घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य 2150 रुपये से 1050 रुपये प्रति क्विंटल तक कम है ।यही स्थिति मक्का, धान आदि उपजों की स्थिति है I इसके लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी का कानून बनाने सहित तीन काले कानूनों को वापसी के लिए देश भर के किसान आंदोलित है ।