भतीजे को मुख्यमंत्री बनाने के अलावे कोई एजेंडा ही नहीं है। -शाह

 


हावड़ा ,31 जनवरी ।केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने आज  कहा कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेंगे और तृणमूल कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।

 रविवार को पश्चिम बंगाल के हावड़ा में आयोजित भाजपा की विशाल रैली को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा किभाजपा कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम एवं पार्टी नेताओं के सहयोग से हम सब मिल कर पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेंगे और तृणमूल कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकेंगे 

शाह ने कहाप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में जहां-जहाँ एनडीए की सरकार चल रही हैहर जगह जन-कल्याण के कार्य चल रहे हैं और विकास की धारा बह रही है लेकिन पश्चिम बंगाल में भतीजे को मुख्यमंत्री बनाने के अलावे कोई एजेंडा ही नहीं है।

 शाह ने कहा कि10 वर्ष पहले कम्युनिस्ट पार्टियों के खिलाफ लड़ाई लड़ कर तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में सरकार बनाई थी। उस वक्त ममता दीदी ने पश्चिम बंगाल में ‘माँमाटीमानुष’ का नारा देते हुए परिवर्तन की हवा बनाई थी। इस नारे पर विश्वास करते हुए प्रदेश की जनता ने तृणमूल कांग्रेस के हाथों में राज्य की बागडोर सौंपी थी लेकिन आज जब 10 वर्ष पीछे मुड़ कर देखते हैं तो पता चलता है कि इन 10 वर्षों में माँमाटीमानुष का नारा तो न जाने कहाँ गायब हो गया और उसकी जगह तृणमूल कांग्रेस की तानाशाहीतोलाबाजी और तुष्टिकरण के नारे ने ले ली है।पश्चिम बंगाल में परिवर्तन तो दूर की बाततृणमूल कांग्रेस ने तो प्रदेश को वामपंथी शासन से भी ज्यादा नीचे ले जाने का काम किया हैइसके लिए पश्चिम बंगाल की जनता ममता दीदी को कभी भी माफ़ नहीं करेगी।

आज हावड़ा में आयोजित रैली में कल ही भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले तृणमूल सरकार में मंत्री  राजीब बनर्जीतृणमूल कांग्रेस से विधायक सुश्री वैशाली डालमियाप्रबीर घोषाल और पार्थसारथी चट्टोपाध्याय के साथ-साथ हावड़ा के पूर्व मेयर  रतिन चक्रवर्ती एवं अभिनेता रुद्रनिल घोष भी उपस्थित थे।