जयपुर , 1 फरवरी । रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफस्ट साप्ताहिक त्यौहार व बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल सेवाएं संचालित करेगा ।
उŸार पष्चिम रेलवे के के एक अधिकारी के अनुसार 02929/02930, बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक त्यौहार सुपरफास्ट स्पेषल
गाडी संख्या 02929, बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर सुपरफास्ट साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 05.02.21 से 30.04.21 तक (13 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को 12.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.40 बजे जैसलमेर पहुॅचेगी।
उन्होने बताया कि 02930, जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेलसेवा जैसलमेर से दिनांक 06.02.21 से 01.05.21 तक (13 ट्रिप) से प्रत्येक शनिवार को 19.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.50 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी।