मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को दी सौगाते


जयपुर, 24 फरवरी । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना से परेशान प्रदेशवासियों को सौगाते देते हुए राज्य के सर्वागीण विकास के लिए ढेर सारी घोषणाए की है । मुख्यमंत्री की इन घोषणाओं से प्रदेश का विकास को नये पंख लगेंगे ।

   मुख्यमंत्री ने हर वर्ग, किसान, युवा, राज्यकर्मियों ,महिला, ट्रांजेंड वर्ग सहित अन्य सभी वर्गो को सौगाते दी है । गहलोत ने सडक हादसों में घायल होने वाले को तुरंत उपचार मिल सके इसके लिए घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को 5000 हजार रूपये और प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है ।

  मुख्यमंत्री ने आज विधान सभा में बजट प्रस्ताव पेश करते हुए अगले वित्तिय बजट से कृषि बजट अलग से पेश करने का ऐलान किया है । मुख्यमंत्री ने विरोधियों पर तंज कंसते हुए शेरों शायरी के साथ चुटकियां लेते हुए कोराना काल में सरकारी कर्मिकों का रोका हुआ वेतन का भुगतान करने और प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले युवाओं को रोडवेज की बस में मुफत यात्रा की सौगात दी है ।

। मुख्यमंत्री ने किसानों का खासा ध्यान रखते हुए को खेती की बिजली के लिए भी अलग से कृषि बिजली वितरण कंपनी बनाने जो किसान कर्ज माफी से वंचित रह गए हैं,  वन टाइम सैटलमेंट के जरिए कर्ज माफ करने की घोषणा की है। इस साल 16 हजार करोड़ का ब्याज मुक्त फसली कर्ज दिया जाएगा। 

 गहलोत ने प्रदेशवासियों को कैशलेस बीमा देने की घोषणा की है । इस नई योजना में प्रदेश के सभी संविदा कर्मचारियों, लघु व सीमांत किसानों को निशुल्क और सामान्य परिवारों को 50% प्रीमियम राशि देकर बीमा का लाभ मिलेगा। इसमें राजकीय और निजी अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिलेगी।

 गहलोत ने  राइट टू हेल्थ बिल लाने की घोषणा करते हुए कहा कि वर्तमान में महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) से जुड़े परिवारों को ही इस योजना के तहत कैशलेस बीमा का लाभ मिलता है। लेकिन अब हम 3500 करोड़ रुपए की लागत से यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज लागू करेंगे। इसके तहत राज्य के प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपए तक का कैशलेस बीमा उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके तहत सामान्य परिवारों को कैशलेस बीमा के लिए 50% प्रीमियम की राशि देनी होगी, जिसका 850 रुपए होगी, जबकि सभी संविदा कर्मचारियों, लघु व सीमांत किसानों को इस योजना में निशुल्क बीमा उपलब्ध करवाया जाएगा। गहलोत ने बताया कि इस तरह की बीमा सुविधा देने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य होगा।

गहलोत ने लड़कियों की तर्ज पर अब सभी महिलाओं को भी मुफ्त सैनेट्री नेपकिन देने,

नए वाहनों के साथ फिर से ग्रामीण बस सेवा शुरू करने, राजस्थानी फिल्म को 25 लाख रुपए की सहयोग राशि और जीएसटी पर 100% छूट देने ,

खेती की बिजली के लिए नई कंपनी बनाने, इसमें एक की बजाए दो महीनों में बिल भेजे जाएंगे। 50 हजार किसानों को नए कनेक्शन देने का ऐलान किया है ।