फिॅलहाल राजस्थान मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं ।


जयपुर, 3 फरवरी । राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार और बडी राजनीतिक नियुक्तियां विधान सभा बजट के बाद ही होगी । 

 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और  राजस्थान के प्रभारी अजय माकन ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा आम तौर पर बजट सत्र के दौरान मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होता है । बजट सत्र आहूत कर लिया गया है । बजट के लिए मंत्रियों को प्रश्नों के जवाब तैयार करने होते है ऐसे में बजट सत्र के दौरान मंत्रिमंडल विस्तार नही होता है ।

अजय माकन के इस  जवाब के बाद राजस्थान मंत्रिमंडल विस्तार की चल रहीं चर्चाओं पर े बजट सत्र की समाप्ति तक विराम लग गया है ।

 माकन ने राजनीतिक नियुक्तियों के बारे में कहा कि जिला स्तर पर नियुक्तियों के लिए कार्यकर्ताओं से नाम मांग गये है और फरवरी के दूसरे पखवाडे तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा ।फिलहाल जिला सतर पर राजनैतिक नियुक्तियों के लिए कार्यक्रम तय किया गया है ।