जयपुर,3 फरवरी । केन्द्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने नए कृषि कानून को लेकर विपक्ष पर गलत प्रचार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि कानून में किसान की जमीन जाने का जिक्र हो तो मैं मंत्री पद से त्यागपत्र देकर राजनीति से सन्यास ले लूंगा ।
चौधरी ने आज एक मिडिया चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि नये कृषि कानून को लेकर विपक्ष गलत प्रचार कर रहा है ,इस कानून में किसान की जमीन जाने का कोई जिक्र नहीं है ।और किसान के विरूद्व फैसला नहीं सुनाने का प्रावधान किया गया है ।
उन्होने कहा कि कानून में यदि किसान की भूमि जाने का जिक्र होना साबित कर दे तो मैं बिना समय गंवाये मंत्री पद से त्यागपत्र देकर राजनीति से सन्यास ले लूंगा ।