किसानों के समर्थन में सदबुद्वि यज्ञ


 जयपुर 6 फरवरी।राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग ने राजस्थान उच्च न्यायालय  सर्किल स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के समक्ष किसानों के समर्थन में एवं कृषि विरोधी तीनों कृषि बिल वापस लेने के लिए सदबुद्वि यज्ञ किया ।

  राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के प्रदेश संयोजक राजेंद्र सेन की अगुवाई में  एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी एबुनकर संघ के पूर्व चेयरमैन राधेश्याम सिंह तवरए प्रदेश महामंत्री भंवरलाल विश्नोईए जयपुर देहात जिला अध्यक्ष अमर चंद कुमावत  एजिला संयोजक  अजय सैनी एउपाध्यक्ष धनराज कुमावत एएडवोकेट सुमित्रा कुमावत  एमोहन काठात एलोकेश सैनी एदशरथ शर्मा एवं सर्वसमाज के  लोगों ने सदबुद्वि  यज्ञ में आहुति दी ।

 प्रदेश संयोजक राजेंद्र सेन ने कहा कि लगभग ढाई महीने से भारतवर्ष का किसान जिसे खेत में होना चाहिए था वह आज सड़क पर बैठा है उन्होंने कहा कि मारवाड़ी में एक कहावत है की बाड जिस खेत को खाने लग जाए वह खेत कभी नहीं पनप सकता उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के किसान का भला चाहते है तो  तीनों कृषि बिल तुरंत वापस लें ।

 एनएसयूआई के प्रदेश  अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने कहा कि किसान इस देश का अन्नदाता है  और अन्नदाता के साथ केंद्र सरकार ने अन्याय किया है  अन्नदाता को न्याय दिलाने के लिए  कांग्रेस का युवा  एवं समस्त कांग्रेस जन आज किसानों के  समर्थन में पूरे देश में  ट्रैक्टर रैलियां करके अन्नदाता को समर्थन दे रहा है।