बेरोजगार आयुष नर्सेज दिल्ली कूच करेंगे ।



जयपुर, 5 फरवरी । 2013 भर्ती के वंचित बेरोजगार आयुष नर्सेज  दिल्ली कूच करेंगे ।

 राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  को पत्र भेजकर कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने वर्ष 2013 में आयुर्वेद विभाग द्वारा 1605 पदों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत 1005 पदों की कटौती कर केवल 600 पदों पर नियुक्ति देकर इतिश्री कर ली गई थी । समिति ने पत्र में लिखा है कि इस वजह से सैकड़ों आयुष नर्सेज को नौकरी नहीं मिली और आज बेरोजगार है ।


संघर्ष समिति ने  मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा कि  कांग्रेस सरकार आने पर कुछ रोजगार मिलने की उम्मीद जागी कि नियम विरुद्ध पदों की कटौती का पुनरीक्षण होगा और नियुक्ति मिलेंगी लेकिन बार बार अनुरोध   के उपरांत भी सरकार ने राहत नहीं दी है ।

 संघर्ष समिति ने कहा कि मजबूरन   बेरोजगार  11 फरवरी को एकीकृत बेरोजगार महासंघ के 2013 के वंचितों को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली कूच करेंगे ।

 कूच में बेरोजगार आयुर्वेद नर्सेज ने भी राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व दिल्ली कूच में शामिल होने का निर्णय किया है ।