जयपुर,20 अप्रैल। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री पर पलटवार करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी ने जनहित में सरकार को वैक्सीन को लेकर सकारात्मक सुझाव देते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था।
गहलोत ने कहा इसमें सरकार की कोई आलोचना नहीं थी। लेकिन स्वास्थ्य मंत्री द्वारा राजनीति से प्रेरित होकर जिस तरह मनमोहन सिंह जी को पत्र लिखा है वो दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी व्यक्ति या राजनीतिक पार्टी केन्द्र सरकार को सुझाव देता है तो वे इसे आलोचना समझकर बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं। ऐसा लगता है कि ये जानते हैं कि इनसे गलतियां हुईं हैं और अपराध बोध से ग्रसित हैं।