भीलवाडा Bhilwara , 30 अप्रैल ।राजस्थान के नागौर जिले के कुचेरा क्षेत्र के खिंदास गांव की सरहद पर 40 राष्ट्रीय पक्षी मोरों peacocks की जहरीला दाना डालकर हत्या Killing करने का मामला सामने आया है ।
पीपुल फॉर एनिमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने नागौर पुलिस अघीक्षक को ई मेल और रजिस्टर्ड डाक से खिंदास गांव की सरहद पर 40 राष्ट्रीय पक्षी मोरों व सेकड़ो अन्य पक्षियों की जहरीला दाना डालकर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करवायी है ।
जाजू ने मामले से मुख्यमंत्री Ashok Gehlot व प्रदेश के मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक सहित वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो व पीएफए की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधीManeka Gandhi को अवगत कराया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह भी नागौर जिले में 25 मोरो की जहरीला दाना डालकर हत्या कर दी गई थी।