राजस्थान पर अन्य राज्यों के कोविड रोगियों का भार बढा


जयपुर, 28 अप्रैल । देश में कोरोना की दूसरी लहर में रोगियों को अस्पताल में जगह नहीं मिलने से दिन बे दिन हालात बिगडते जा रहे है । 

राजस्थान में दिन प्रतिदिन कोरोना corona  रोगियों और इससे मरने वालों का गा्रफ बढता जा रहा है, हालाकि रोगी स्वस्थ्य भी हो रहे है लेकिन उसकी सख्या नये रोगियों के मुकाबले कम है ।

  दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश हरियाणा, गुजरात  Delhi, Uttar Pradesh, Punjab, Madhya Pradesh Haryana, Gujarat में कोविड रोगियों को उपचार नहीं मिलने की वजह से इन राज्यों से हर दिन हजारों की संख्या में कोविड रोगी राजस्थान Rajasthan पहुंच रहे है । नजदीकी राज्यों से कोविड रोगियों के आने से प्रदेश के अस्पताल Hospital जो पहले से ही कोविड रोगियों की वजह से हांफ रहे है अब ओर अधिक व्यवस्थाए नियंत्रण से बाहर हो रही है ।

  चिकित्सकों के अनुसार प्रदेश में हर दिन काफी संख्या में रोगी पडोसी राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात पंजाब, मध्य प्रदेश से आ रहे है ।इन राज्यों में कोरोना रोगियों की सार संभाल नहीं होने के कारण कोविड रोगी हर दिन प्रदेश के अस्पतालों तक पहुंच रहे है ।

 चिकित्सकों के अनुसार दिल्ली, पंजाब, मध्य प्रदेश हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मुकाबले राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होने के कारण इन राज्यों से रोगी राजस्थान आ रहे है । चिकित्सकों के अनुसार राजस्थान में कोविड के इस दौर में भी रोगियों को बेड जरूर मिल जाते है हाॅ थोडा समय जरूर लग रहा है ।

  चिकित्सा सेवाओं से जुडे सूत्रों का कहना है कि जयपुर में राधा स्वामी संत्सग Radha Swami Satsangमें 500 बैड का अस्थायी कोविड सेंटर के शुरू होने से कोविड रोगियों को बेड नहीं मिलने की समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाएगी ।यह सेंटर कल मंगलवार से शुरू होना था लेकिन आक्सीजन की सप्लाई नहीं मिलने के कारण शुरू नहीं हो सका अब किसी भी क्षण यह केन्द्र शुरू होने से कोविड रोगियों को काफी राहत मिलेगी ।

राजस्थान सरकार कोविड रोगियों को हर संभव तुरंत चिकित्सा मिले इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रात दिन लगातार लम्बी लम्बी बैठके कर स्थिति पर नजर रखे हुए है ओर तुरंत निर्णय ले रहे है ,जिसके अनुकूल परिणाम धरातल पर नजर भी आ रहे है ।

  मुख्यमंत्री ने कोरोना रोगियों के लिए आक्सीजन औररेमडिसिवर इंजेक्शन की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्पर्क में है साथ ही मंत्रियों के एक समूह को कल विशेष विमान से दिल्ली भेजकर चिकित्सा सेवाओं से जुडे विभागों के मंत्रियों से वचर्वेल बैठके कर स्थिति से अवगत करवाया जिसके सुखद परिणाम सामने आये है ।

   लोकसभा अध्यक्ष और कोटा से सांसद ओम बिडला ने भी प्रदेश को मेडिकल आक्सीजन, रेमडिसिवर इंजेक्शन, आक्सीजन गैस के लिए टैंकर सहित अन्य संसाधन उपलब्ध बिना किसी रूकावट के उपल्बध हो इसके लिए जबरदस्त प्रयास किये । राजनीतिक क्षेत्र में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला की प्रशंसा की जा रही है ।

  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कोरोना की स्थिति अवगत करवाते हुए भरपूर संसाधन निर्बाध रूप से उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया । यहीं वजह रहीं कि केन्द्र सरकार राजस्थान को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है । केन्द्र सरकार ने आक्सीजन की कमी को शी्रधता से दूर करने के लिए कदम उठाये है ।

  राजस्थान में प्रदेश के कोविड रोगियों के साथ साथ हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात, से सैकेडों की संख्या में कोविड रोगी अपने संसाधनों से पहुंच रहे है । 


इन राज्यों में बिगडी स्वास्थय सेवाओं के कारण रोगियों को राजस्थान लाने के लिए एम्ॅबुलैस भी उपलब्ध नहीं होने के कारण कई परिजन राजस्थान से मंुहमांगी दरों पर एम्बुलैंस या मेडिकल उपकरणों से युक्त निजी वाहन इन राज्यों में भेजकर अपने परिजन रोगियों को राजस्थान लाकर अस्पतालों में भर्ती करवा रहे है ।