अब तो मान जाइये.........

 




जयपुर, 19 अप्रेल ।देश में कोरोना के हालत बद से बदतर होते जा रहे है, राजस्थान भी इससे अच्छूता नहीं है ।  

  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत Ashok Gehlot ने  कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के उद्देश्य से राज्य में आज 19 अप्रेल से 3 मई की प्रातः 5 बजे तक जन अनुशासन पखवाड़े के तहत लाकॅडाउन लगाने का निर्णय लिया था लेकिन लोग बेवजह सडकों पर निकल रहे है ।

   राजधानी जयपुर Jaipur में आज तडके पार्क,बाजार में लोग मस्ती से टहल रहे थे,ओर तो ओर बच्चों को भी अपने साथ लेकर आये है ।इनमें से अधिकांश ने तो मास्क भी नहीं लगा रखे थे । धर्म स्थलों में पूजा पाठ चल रहे है । युवा  फर्राटे से दुपहिया पर हवा से बाते कर रहे है आखिर अनुशासन पखवाडा है किसके लिए । 

   प्रदेश में कोरोना की स्थिति लगातार बढती जा रही है , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना Corona  पर काबू पाने के लिए आम लोगों, अधिकारियों, विशेषज्ञों से रात दिन मंथन कर निर्णय ले रहे है । श्रमिकों, कामगारों, दहाडी श्रमिकों का जीवन यापन भी निर्बाध गति से चलता रहे इसका ध्यान जन अनुशासन पखवाड़े में नजर आ रहा है ।बावजूद लोग है कि राज्य सरकार के निर्देशों का जानबुझकर उल्लंधन कर रहे है ।

                                                    


   इलेक्टोनिक मीडिया में जयपुर के कुछ जीवंत द्रश्य देखकर लगा कि लाकडाउन: अनुशासन पखवाडा लागू तो है पर लोग उसे स्वीकार नहीं कर रहे है ओर बेवजह सडकों पर निकल रहे है । पुलिस बल नाके लगाकर आवाजाही कर रहे लोगों से पुछताछ कर रही है कुछ के खिलाफ मामले भी दर्ज किये गये है ।आखिर में यह स्थिति क्यूं आये कि पुलिस लोगों को रोक कर जांच पडताल करे । अब समय आ गया है जब लोग स्वंय जागरूक होकर स्वयं ही नहीं दूसरों को भी पालना करने के लिए समझाइश करे,जान है तो जहान है ।

   बिना वजह घर से नहीं निकले यदि जरूरी होने पर बाहर भी निकले तो मास्क लगाकर एवं पूरे नियमों की पालना कर निकले । यह स्थिति आने पर ही कोरोना को हरा पायेंगे । सरकार के पास जादू की छडी नहीं है कि छडी लहराई और कोरोना उड गया । प्रदेशवासियों को भी सरकार के कदम से कदम मिलाकर चलना होगा तभी कोरोना को देश से जल्दी भगा सकते है । 

  प्रदेश में  कोरोना रोगियों की संख्या बढती जा रही है ,घटने का नाम नहीं ले रही है, अस्पतालों में रोगियों और उनके परिजनों की कतारे लगी हुई है । चिकित्सक रात दिन काम करके रोगियों की सार संभाल कर रहे है बावजूद रोगियों की संख्या कम नहीं हो रही है । जयपुर स्थित आरयूएचएस अस्पताल जहां कोविड रोगियों का उपचार हो रहा है अधिकांश बैड भर चुके है ,अस्पताल प्रबंधन में बरामदों गलियारों में कोरोना रोगियों के लिए पलंग लगा दिये है ताकि रोगियों का तुरंत उपचार किया जा सके । हालात बद से बदतर हो रहे है , सरकार रोगियों के उपचार के साथ ही उनके साथ आये परिजनों को संतुष्ट करने का हर संभव प्रयास कर रही है ं

 राजस्थान में कल रिकॉर्ड 42 लोगों की कोरोना से मौत हुई,24 घंटे के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा भी 10 हजार को पार कर गया और 10514 कोरोना पॉजिटिव रोगी सामने आए थे । 


बावजूद लोग है कि अभी भी बिना मास्क बाजार, गलियों में तफरी कर रहे है । बिना काम घरों से निकल रहे है । अब तो संभल जाइये । सरकार के दिशा निर्देशों की पालना कर लिजिए ,क्यूं अपना , अपने परिवार और पडोसियों का संकट जीवन में डालने पर आमादा है .....।