केैबीनेट मंत्रियों का समूह आज दिल्ली में

 


जयपुर, 27 अप्रेल। केन्द्र सरकार द्वारा कोविड से निपटने में राजस्थान Rajasthan को सहयोग नहीं non-cooperation करने के कारण तीन वरिष्ठ केैबीनेट मंत्रियों का समूह Cabinet group of ministers आज दिल्ली Delhi में केन्द्रीय मंत्रियों से भेट कर मेडिकल आॅक्सीजन, आॅक्सीजन परिवहन के लिए टैंकर, दवाओं सहित अन्य आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति का कोटा बढ़ाने की मांग करेगा

केन्द्र सरकारCenter कोविड 19 Covid 19 की दूसरी लहर में निवटने में राज्य सरकार का सहयोग नहीं करने के कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मंत्रियों को दिल्ली भेजने का निर्णय लेना पडा । हालाकि मुख्यमंत्री Ashok Gehlot ने कहा है कि राज्य मंत्रिमण्डल के सदस्य केंद्र सरकार से कोई शिकायत करने नहीं, बल्कि अपनी व्यथा बताने और प्रदेशवासियों की जीवन रक्षा के लिए आवश्यक संसाधनों की मांग करने के लिए दिल्ली जा रहे हंै।

केन्द्र सरकार ने 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को फ्री वैक्सिन की राज्य सरकार की मांग ना तो खारिज की ओर न ही मंजूर की । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी Prime Minister Narendra Modi को इस बारे मे ंपत्र लिखने के साथ ही प्रदेश के सांसदों MP से भी इस बारे में केन्द्र सरकार के समक्ष यह मांग मंजूर करवाने की अपील की मंत्रिपरिषद ने भी अपने स्तर पर मांग की बावजूद केन्द्र सरकार पर इसका असर नहीं पडा ।

अंतत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 18 से 45 साल वर्ग के करीब 3 करोड़ 75 लाख व्यक्तियों के स्वास्थ्य की चिन्ता करते हुए वैक्सीन की दो डोज फ्री लगाने और इस पर आने वाला करीब 3 हजार करोड रूपये का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन करने का अहम निर्णय लिया ।

केन्द्र सरकार एक बार फिर मेडिकल आक्सीजन r medical oxygen परिवहन transport के लिए टैंकर,Tankerदवाईयों सहित अन्य संसाधनों की पूर्ति के लिए कोटा बढाने के लिए राज्य सरकार बार बार अनुरोध कर रही है बावजूद सुनाई नहीं कर रही है ।

केन्द्र सरकार ने कहने को तो राज्य को मेडिकल आक्सीजन का कोटा आवंटित कर दिया इसमें से अधिकतर मेडिकल आॅक्सीजन गुजरात Gujrat के जामनगर Jamnagar से आपूर्ति होनी थी, लेकिन यह आपूर्ति भी अभी तक नहीं मिल पायी है । कमाबेश यही स्थिति गुजरात के साथ-साथ ओडिशा और झारखंड से भी राजस्थान को आॅक्सीजन की आपूर्ति करने में टैंकरों की कमी भी एक बड़ी बाधा है, क्योंकि प्रदेश में अभी तक आॅक्सीजन परिवहन के लिए केवल 23 टैंकर ही उपलब्ध होने के कारण हालात बेहाल हो रहे है ।

मुख्यमंत्री Chief Ministerअशोक गहलोत ने इस हालात से निपटने के लिए केन्द्र सरकार को राज्यों को आॅक्सीजन आवंटन के नेशनल प्लान‘ National plan में परिवहन के लिए टैंकरों की व्यवस्था भी शामिल करने की मांग की है, ताकि आवंटित गैस संबंधित राज्यों और उनके माध्यम से चिकित्सालयों तक अविलम्ब पहुंच सके।

इधर राज्य के कोविड उपचार से जुडे वरिष्ठ चिकित्सकों ने आने वाले दिनों में राज्य में कोविड रोगियों की संख्या ओर बढने की संभावना जताई है , मौजूदा समय भी कोविड रोगी लगातार बढ़ रहे है । बडी चिन्ता की बात यह है कि रोगियों में अधिकतर युवा है ऐसे में चिकित्सकों के संसाधन पर्याप्त मात्रा में होना जरूरी है । राज्य सरकार केन्द्र सरकार पर हर संभव दवाब बना रही है लेकिन केन्द्र सरकार कोई विशेष ध्यान नहीं दे रही है ।
प्रदेश में कोविड रोगी लगातार बढ रहे है । कल सोमवार को 16,438 नए संक्रमित मरीज चिन्हित किये गये और 84 रोगियों की मौत हुई , यह एक दिन का आकडा है जो अत्यधिक भयावह है ।