कोरोना पर मुख्यमंत्री सख्त

 


जयपुर, 9अप्रेल। मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने देश के कई राज्यों के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि के चलते निर्देश दिए हैं कि माइक्रो कंटेनमेन्ट जोन के निर्धारण और एसओपी की कड़ाई से पालना की जाए। 

उन्होंने कहा कि संक्रमण रोकने के लिए जरूरी है कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने के नियम की पालना में कोई कोताही न हो। 

 गहलोत ने निर्देश दिए कि जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, चित्तौडगढ़, अलवर और भीलवाड़ा जिले, जहां कि केसेज तेजी से बढ़े हैं, वहां संक्रमण रोकने के लिए जिला कलेक्टर माइक्रो कन्टेनमेन्ट जोन सहित सघन काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग और अधिक टेस्टिंग के लिए विशेष योजना तैयार कर अमल में लाएं।

 गहलोत गुरूवार रात को मुख्यमंत्री निवास पर उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने पर गहरी चिंता व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि स्थिति पर नियंत्रण के लिए प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में धारा 144 के तहत 5 से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने पर रोक लगाने की कड़ाई से पालना हो। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में रहे, इसके लिए जरूरी है कि एसओपी की कड़ाई से पालना हो। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर माइक्रो कन्टेनमेन्ट जोन में ट्रेसिंग, टेस्टिंग और होम आइसोलेशन की प्रभावी पालना कराने के लिए आरएएस अधिकारियों को जिम्मेदारी दें।  

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव श्री सिद्धार्थ महाजन ने कोरोना संक्रमण की स्थिति, एक्टिव केसेज की संख्या तथा संक्रमण रोकने के उपायोें पर प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने कहा कि बीते 24 घण्टे में प्रदेश में 3526 पाॅजिटिव केस आए हैं। कोरोना का हाॅटस्पाॅट बन रहे उदयपुर में स्वास्थ्य विभाग के दो वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया है।