पक्षियों के खान पान का रखे ध्यान ।


जयपुर, 6 अप्रेल ।श्री बालाजी शिक्षा समिति के प्रबंध निदेशक  जगदीश  पूनिया ने पक्षियों को पर्यावरण मित्र बताते हुए कहा कि मनुष्य और पक्षी एक-दूसरे के जीवन के लिए आवश्यक है । 

 पूनिया आज यहां नीमादेवी पब्किक स्कूल में पक्षी-मित्र अभियान को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होने कहा कि हमें जीव-जंतुओं का निरंतर खयाल रखना चाहिए ।

  संस्था के प्रिंसिपल पूरण सिंह राजावत ने कहा कि पक्षी व मनुष्य जीवन एक दूसरे का पूरक है,जीव-जंतुओं के अभाव में मनुष्य जीवन भी संभव नहीं है । पक्षी पर्यावरण में सहायक है,पक्षियों की अनेकों प्रजातियां नष्ट हो चुकी हैं,इन्हें बचाने के लिए समाज को आगे आना होगा । पेड़-पौधे लगाने होंगे,दाना-पानी का प्रबंध करना होगा  तभी हम पक्षी व पर्यावरण की रक्षा कर पाएंगे  

 अभियान के तहत शिक्षिका शबनम खान,ज्योति कंवर,मंजु शर्मा,रिंकी अग्रवाल,किरण वर्मा ने परिंडे बांधे साथ ही उनके दाना-पानी की निरंतर देख-रेख का संकल्प लिया  ।