तीन विधानसभाओं में मतदान शुरू

  


जयपुर, 17 अप्रेल। राजस्थान  की सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद विधानसभा उप चुनाव के लिए आज  मतदान शान्तिपूर्ण  चल रहा है ।

 तीनों विधान सभा सीटों के लिए शुरूआती तीन घंटे में 10 से 15 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है । चुनाव आयोग ने  स्वतंत्र-निष्पक्ष-शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए कोविड संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की कड़ी पालना के साथ कडे सुरक्षा प्रबंध किये है ।

    मतदान केंद्रों को हाइपोक्लोराइट से सेनेटाइज करवाये गये है और मतदान केंद्र में प्रवेश से पहले  मतदाताओं का तापमान थर्मल स्कैनर से मापा जा रहा है । बिना मास्क के मतदान केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है । 

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए  सायं 5 से 6 बजे के मध्य कोरोना संक्रमित, कोरोना संदिग्ध और क्वारंटीन में रह रहे मतदाताओं को उनकी सहमति पर पूरे प्रोटोकॉल के साथ मतदान करवाया जायेगा । मतदान केन्द्रों पर कोरोना संक्रमितों के लिए अलग से प्रतीक्षा कक्ष बनाया गया है ।प्रत्येक संक्रमित मतदाता को पीपीई किट भी उपलब्ध करवाई जाएगी।


 तीनों विधानसभाओं में सात लाख से अधिक मतदाता  सहाड़ा (भीलवाड़ा) से 8, सुजानगढ़ (चुरू) से 9 और राजसमंद (राजसमंद) से 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। फाइल फोटो