शराब बेचने के आदेश को लेकर गुस्सा




जयपुर, 19 अप्रेल । राज्य सरकार द्वारा जन अनुशासन पखवाड़े में शराब की दूकाने खोलने के जारी आदेश को लेकर लोगों में गुस्सा भडक गया है ।

   सम्पूर्ण शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम अंकुर छाबड़ा ने कहा  वैश्विक आपदा कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है और राज्य सरकार ने इस पर काबू पाने के लिए प्रदेश में 3 मई तक का कर्फ्यू लगा दिया है जिसका नाम जन अनुशासन पखवाड़ा दिया गया है । लेकिन इसमें शराब की दुकाने खोलने के आदेश जारी कर दिये गये है ।


  छाबडा ने कहा  बड़े दुःखद का विषय है की राज्य सरकार द्वारा शराब की दूकाने खोलने के आदेश जारी करने से स्पष्ट प्रतीत होता है की जनता से ज्यादा चिंता सरकार को शराब ठेकेदारों और अपने राजस्व की है। 

   सम्पूर्ण शराब बंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम अंकुर छाबड़ा ने रोष प्रकट करते कहा की इस वैश्विक आपदा के समय सरकार का संवेदनहीन होकर शराब दुकानों को खोलने के आदेश देना बहुत ही गलत है ,शराब बिक्री के आदेश पर तुरंत रोक लगनी चाहिए अन्यथा जस्टिस फ़ॉर  संगठन पूरे प्रदेश में इसका विरोध करेगा।