कोरोना की चिंताजनक स्थिति पर आज सख्त फैसला


जयपुर, 06 मई। राजस्थान मंत्रिपरिषद ने कोरोना संक्रमण की चिंताजनक स्थिति पर गहन मंथन कर संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए और सख्त कदम उठाने का मन बना लिया है ।

  यह सख्त कदम क्या हो जिससे कोरोना संक्रमण की चैन तोडी जा सके इसके लिए मंत्रिपरिषद ने 5 मंत्रियों के एक समूह का गठन किया है। जो संभवत आज संभावित कदमों पर अपने सुझाव देगा। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में कल हुई मंत्रिपरिषद की  बैठक में आम राय थी कि संक्रमण की इस चिंताजनक स्थिति पर अंकुश लगाने के लिए कुछ समय तक विवाह आयोजनों को स्थगित कर दिया जाए। बहुत अधिक आवश्यकता हो तो केवल कोर्ट मैरिज ही की जाए।

 मंत्रिपरिषद ने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए रेड अलर्ट कफ्र्यू की गाइडलाइन को सख्ती से लागू करते हुए आवागमन न्यूनतम किए जाने का सुझाव दिया। 

 मंत्रिपरिषद को यह सख्त कदम इसलिए उठाने को विवश होना पड रहा है क्यूंकि लोग बेवजह घर से बाहर निकल रहे है , बच्चों को घुमाने ले जा रहे है, मोनिग वाक पर लोग छोटे छोटे बच्चों को लेकर आ रहे है, यह कह सकते है कि कोरोना गाइड लाइन की जानबुझकर पालना नहीं कर  रहे है ।