जयपुरJaipur , 4 मई । राजस्थान के मुख्यमंत्री CM अशोक गहलोत Ashok Gehlot ने कोरोना Corona संक्रमण के लगातार बढने पर चिन्ता व्यक्त करते हुए लोगों से घर में रहने एवं पूरी तरह कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है ।
मुख्यमंत्री@ashokgehlot51 ने कहा कि कोरोना की चैन को तोड कर जान बचाने के लिए हो सकता है आने वाले दिनों में ऑक्सीजन एवं दवाइयों की कमी पूरी हो भी जाये । लेकिन जिस तरह इस घातक कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं तो फिर आज की तरह डॉक्टर एवं मेडिकल स्टाफ के लिए हाहाकार मचने लग सकता हैए उनको 14 माह लगातार काम करते हुए हो गये हैं।
गहलोत ने कहा कि इसलिए बेहद जरूरी है कि संक्रमण की चैन तोड़कर लोगों की जान बचाने के लिए एड़ी.चोटी तक का जोर लगा दिया जाए। इसलिए कृपया घर में रहें एवं पूरी तरह कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।