विवाह समारोह पर रोक May 06, 2021 • Anil Mathur राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए विवाह समारोह पर रोक लगा दी हैं।मंत्री परिषद के फैसले के अनुसार विवाह घर या अदालत में हो सकेंग। बारात निकासी पर रोक लगाई गई है। विवाह में 11लोग शामिल हो सकते है।