विवाह समारोह पर रोक

 



राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए विवाह समारोह पर रोक लगा दी हैं।

मंत्री परिषद  के  फैसले के अनुसार विवाह घर या अदालत में हो सकेंग। बारात निकासी पर रोक लगाई गई है। विवाह में 11लोग शामिल हो सकते है।