जयपुर, 20 नवम्बर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट्स का अभ्यास बेहतरीन है।
उन्होने कहा कि इन युवाओं ने अपने शरीर को इस तरह से ढ़ाल लिया है कि वे राष्ट्र की रक्षा के लिए हर चुनौती का मुकाबला कर सकते हैं। एन.सी.सी. कैडेट्स की प्रतिभा से वे अभिभूत हैं।
राज्यपाल यहां राजस्थान विश्वविद्यालय के महाराजा काॅलेज के मैदान में आयोजित एन.सी.सी. दिवस समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।