एस.डी.आर.आई एक्शन में

जयपुर, 25 नवम्बर । एस.डी.आर.आई. व परिवहन विभाग ने सप्ताहांत में अन्य राज्यों में पंजीकृत लग्जरी वाहनों जो कि बिना राजस्थान राज्य का कर चुकाये राज्य में संचालित है, के विरूद्ध संयुक्त अभियान चलाया गया।


 


 एसडीआरआई में पूर्व में दर्ज चार प्रकरणों में 300 से अधिक ऐसे लग्जरी वाहनों को चिन्हित किया गया था जो कि राजस्थान राज्य से बाहर राज्यों में पंजीकृत है और राजस्थान राज्य के कर को बिना चुकाये संचालित हो रहे थे।


 


दो दिवसीय संयुक्त अभियान में जय क्लब, सेन्ट्रल पार्क, स्टेच्यु सर्किल, रामबाग पोलो ग्राउण्ड, बिरला मन्दिर, वैशाली नगर, श्याम नगर व हवा सड़क के आस-पास वाहनों की जांच की गई। इस कार्यवाही में कुल 11 लग्जरी वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। इन लग्जरी वाहनों में 5 ऑडी कारें, 1 बीएमडब्ल्यू कार, 4 मर्सिडीज कारे व 1 हुण्डई क्रेटा कार शामिल है। इन वाहनों में से एक वाहन को सोडाला थाने में जब्त किया गया है। 
ये वाहन मुख्यतः झारखण्ड, चण्डीगढ़, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तराखण्ड, दिल्ली व हरियाणा राज्यों में पंजीकृत है। इस कार्यवाही से लगभग 40 लाख रू. राजस्व प्राप्त होने की सम्भावना है।