गांधी एक कॉमन मैन थे इसलिए महात्मा बन पाए

   जयपुर, 19 नवम्बर । गांधी एक सचित्र जीवनी'' पुस्तक के लेखक प्रमोद कपूर ने  कहा यह पुस्तक एक होम्योपैथिक डोज के समान है। जिसकी आदत होने पर इसे बार-बार लेना पड़ता है ।


उन्होने आज कहा पुस्तक मेंसरल शब्दों एवं चित्रों का अद्भुत संकलन है। जो हर बार कुछ न कुछ नई चीज देता है। उन्होंने लेखक से गांधी के जीवन पर प्रश्न किये जिस पर लेखक ने कहा कि गांधी एक काॅमन मैन थे इसलिए वे महात्मा बन पाए। व्यक्ति को गांधीवाद विचाराधारा पर चलने से पूर्व स्वयं के जीवन में गांधीवाद को उतारना होगा। गांधी का जीवन हमेशा सत्याग्रह पर चलता रहता था।


उन्होंने कहा कि गांधी शुरू से लेकर अंत तक समर्पित एवं अनुशासन प्रिय शिक्षक भी थे और उनकी पत्नी श्रीमती कस्तूरबा गांधी उनका स्तंभ थी।