सहकारी बैंकों में सॉफ्टवेयर

 
भोपाल, 24 नवम्बर । मध्य प्रदेश सरकार सहकारी बैंकों में जमाकर्ताओं की राशि की सुरक्षा के लिए साफटवेयर बनाने पर काम कर रही है ।


जनसंपर्क एवं विज्ञान प्रोद्योगिकी मंत्री पी.सी. शर्मा ने  म.प्र. राज्य सहकारी बैंक मर्या. (अपेक्स बैंक) और राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा आयोजित सहकारी बैंकों में साइबर सुरक्षा पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी ।


उन्होने कहा सहकारी बैंक आम आदमी और किसानों से जुडा बैंक है। इसमें गरीबों, आम नागरिकों का पैसा होता है, जो उनकी मेहनत की कमाई होती है। बैंकों की ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर सॉफ्टवेयर डैवलपमेंट का कार्य किया जा रहा