जयपुर ठिकाना श्री काले हनुमान मन्दिर जहां आम लोगों की आस्था का केन्द्र है वहीं दूसरी ओर फिल्म कलाकारों और निर्माता ,निदेशक अपनी मनौती मांगने आते है ओर पूरी होने पर आशीर्वाद लेने नियममित रूप से आते है । इनमें एक है एकता कपूर । एकता कपूर ,जयपुर आने पर श्री काले हनुमान जी के दर्शन करना नहीं भूलती ।
श्रीकाले हनुमान जी, एकता कपूर