यथार्थवादी फिल्मकारों की गुणवत्ता में काफी अधिक गिरावट

पणजी, 21 नवम्बर । गोवा में चल रहे 50वें भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह (आईएफएफआई) में भारतीय पैनोरमा की फीचर फिल्मों के निर्णायक के अध्यक्ष  प्रियदर्शन नायर ने आज कहा कि निर्णायक मंडल ने भारत के यथार्थवादी फिल्मकारों की गुणवत्ता में काफी अधिक गिरावट पाई। 



निर्णायक मंडल की सदस्य श्रीमती श्रीलेखा मुखर्जी,  हरीश भिमानी और  विनोद गनात्रा तथा गैर फीचर फिल्म भाग के निर्णायक मंडल की सदस्य श्रीमती आरती श्रीवास्तव तथा  रोनेल हाओबैम के साथ संवाददाताओं से बातचीत करते हुए यह बात कही ।  उन्होंने कहा, 'यह कठिन कार्य था, लेकिन उतना नहीं, जितना हमने सोचा था।