धमतरी 31 जनवरी । आज सुबह धमतरी विकासखण्ड के धान खरीदी केन्द्र सोरम में कथित कोचिया द्वारा लाए गए 142 कट्टा धान (56.6 क्विंटल) को जब्त किया गया।
सहायक खाद्य अधिकारी संतोष दुबे ने बताया कि उक्त कार्रवाई शिकायत के आधार पर खाद्य एवं मण्डी विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा की गई। फोटो साभार गूगल ।