29 जनवरी को होगा सुबह 8 से 5 तक मतदान



जयपुर  Jaipur , 19 जनवरी। पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 के तीसरे चरण के लिए नाम निर्देशन पत्र सोमवार को प्रस्तुत किए जा जाएंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि तीसरे चरण की 49 पंचायत समितियों के 1700 ग्राम पंचायतों और 17516 पंचों के लिए सोमवार कोे प्रातः 10.30 से सांय 4.30 तक निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे।

 राजपुरोहित ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 21 जनवरी (मंगलवार) को प्रातः 10.30 से की जाएगी। उम्मीदवार 21 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 28 जनवरी को मतदान दलों का प्रस्थान होगा। सभी 6712 मतदान केंद्रों पर 29 जनवरी को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना (पंचायत मुख्यालय पर) करवाई जाएगी। अगले दिन यानी कि 30 जनवरी को उपसरपंच का चुनाव का करवाया जाएगा।