बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस


 जयपुरJaipur , 28 जनवरी । रेलवे अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेरBikaner -बान्द्रा टर्मिनस (02 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन करेगा ।
 उत्तर पश्चिम रेलवे के  अनुसार गाडीTrain  संख्या 09079, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल 31.01.20 एवं 07.02.20 को बान्द्रा टर्मिनस से 13.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.10 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09080, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेषल रेलसेवा दिनांक 01.02.20 एवं 08.02.20 को बीकानेर से 15.00 बजे से रवाना होकर अगले दिन 16.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी।