जयपुरJaipur , 30 जनवरी । बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों के नवम्बर 2017 से अधिलम्बित वेतन समझौते में वित्त मंत्रालय द्वारा शीध्र वेतन समझौता करने के निर्देश के बावजूद भारतीय बैंक संघ द्वारा टालमटोल करने के विरोध में एनओ बी डब्लू सहित सभी बैंक संगठन ए आई बी ई ए, आईबोक, एनसीबीई, एआईबीओए ,बेफी, इनबोक एवं नोबो के अधिकारी कर्मचारी कल 31 जनवरी एवं 1 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हडताल पर रहेेंगे ।
चैयनमेन अनिल माथुर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 31 जनवरी को बैंक Bank Strikeअधिकारी और कर्मचारी इलाहाबाद बैंक के सामने, अम्बेडकर सर्किल के पास जयपुर में सुबह 11 बजे से एक बजे तक प्रदर्शन करेंगे ।